जैन मंत्रों का प्रभाव
जो पहले से धर्म से जुड़ गए हैं उन्हें परिणाम अपने आप मिलता है, जो परिणाम के लिए धर्म क्रिया करते हैं, उन्हें कुछ नहीं मिलता, ये जैन धर्म के मंत्रों की खास बात है
[13/09, 19:19] Delhi:
जय जिनेंद्र अंकल
आपसे थोड़े दिन पहले बात हुई थी और मैंने आपको बताया था कि मेरी भाभी का अबॉर्शन हुआ है और आपने पित्र दोष की पूजा करने के लिए कहा था और हमने वह पूजा करवा भी लि थी और आपने हमें यह आगाह भी किया था घर में थोड़ी बहुत दिक्कतें आ सकती है
हो सकता है कोई बीमार चलें कभी कोई बीमार चले
उस वक्त तो ऐसा नहीं हुआ था लेकिन अब ऐसा होने लग गया है सबसे पहले तो मेरी भाभी जिनका अबॉर्शन हुआ था उन्हीं के वापस गर्भ धारण हुआ है
और डॉक्टर जुड़वा बता रहे हैं लेकिन दोनों चिपके हुए हैं डॉक्टर बोल रहे हैं ऐसा लाखों में से एक case होता है इनका वापस अबॉर्शन करवाना होगा और घर में हर कोई बीमार चल रहा है
जैसे मम्मी के पिछले 8 दिनों से फीवर हो रहा है
मेरी खुद के माता(chicken pocks) निकल गई है पापा के हार्ट की दिक्कत
मतलब घर में हर कोई बीमार चल रहा है
कृपया मार्गदर्शन कीजिए
आपका मार्गदर्शन ही हमें सही राह दिखला सकता है
उपाय :
कुछ स्तोत्र के ऑडियो सुनने के लिए भेजे गए,
वही जो महावीर मेरा पंथ के YouTube में दिए हुवे हैं
[25/09, 18:47]
जय जिनेंद्र अंकल
आप के बताए मार्ग दर्शन और अरिहंत प्रभु की कृपा से मम्मी के बुखार उतर गई है
भाभी का आज अल्ट्रासाउंड करवाया था जो दो बच्चे चिपके हुए थे आज रिपोर्ट में आया है कि वह चिपके हुए नहीं है हालांकि वह अभी भी एक ही थैली में है यह कहा है इसमें 20 का रिस्क रहता है जिसमें से 14 सप्ताह निकल चुके हैं
लेकिन चमत्कार यह है जो पहले लग रहा था कि दोनों बच्चे जो एक दूसरे से चिपके हुए हैं वह रिस्क अब नहीं है
यह सब आपके मार्गदर्शन और अरिहंत प्रभु की कृपा से ही हुआ है
कृपया आप अपना मार्गदर्शन आगे भी ऐसे ही बनाए रखना
Warning :
भक्ति की शक्ति तभी आती है
जब सर्वज्ञ भगवान की महिमा पर विश्वास हो.
पर अरिहंत की महिमा पर विश्वास हो सके,
इतना पुण्य भी तो होना चाहिए!
इसके लिए अरिहंत की भक्ति पहले से करनी होगी,
जो समय के साथ जितनी बढ़ेगी,
उतना उत्कृष्ट परिणाम मिलेगा.
Jainmantras.com