नरक का वर्णन

जय जिनेंद्रसा अरिहंत ,सिद्ध ,आचार्य ,उपाध्याय ,व सभी पंच महाव्रत धारी चारित्र आत्माओ को वंदन नमन.

सभी देवानुप्रिय भाग्यशालियो ग्रुप मेम्बर्स को जय जिनेंद्रसा आज की पाठशाला मै राजीव नाहर सूरत ले रहा हूँ .

आज की पाठशाला का विषय है

नमो नाणस्स

” भय खाये – नरक गति “

 

? 1 – नरक किसे कहते है

घोर पापो के विशेष फल भोगने के एक निशचित स्थान को नरक कहते हैँ ।

? 2 – नरक कहा है

इस धरती से 1000 (एक हजार) योजन नीचे हैं ।

? 3 – प्रथम नरक को रत्नप्रभा क्यों कहते है

वह काले रंग के भयंकर रत्नों से व्याप्त है ।

 

? 4 – शर्करप्रभा का क्या अर्थ है

वहाँ की धरती भाले,बर्छी आदि से भी अधिक तीक्ष्ण कंकरों से व्याप्त है।

? 5 – बालुकाप्रभा का क्या अर्थ है

वहाँ की जमीन भाड़ की गर्म रेत से भी अनन्तगुणी गर्म है ।

? 6 – चौथी नरक को पंकप्रभा क्यों कहते है

उसमे खून,मांस और पीप का कीचड है ।

 

? 7 – पाँचवी नरक को धुमपर्भा कहने का क्या अभिप्राय है

वहाँ राई,मिर्च के धुंए से भी अधिक सारा धुआं है ।

? 8 – तमप्रभा का क्या अर्थ है

जहाँ घोर अँधेरा हो,उसे तम:प्रभा कहते है ।

? 9 – महातम:प्रभा को समझाइए

जहाँ घोरातिघोर अँधेरा हरदम रहे।

 

? 10 – नरक मै कौन जीव जाते है.

मांस-शराब का सेवन करने वाले , वेश्यागामी ,परस्त्रीगामी,जुआरी,शिकारी और महाहिंसाकारी व्यापार करने वाले तथा धन मै तीव्र आसक्ति रखने वाले जीव नरकों मै जाते है ।

? 11 – नरकावास कुल कितने है.

84 लाख

? 12 – नरकावास किसे कहते है ❓

नारकी जीवो के रहने के स्थान को नरकावास कहते है ।

 

? 13 – नारकी जीव का जन्म कैसे होता है ❓

उनका जन्म छुरी जैसी तीखी धार वाली कुम्भियो मे होता है ।

? 14 – नरको मे क्या दु:ख है ❓

नरक मे तीन तरह की वेदना होती है – (1) परमाधामी देवकृत वेदना
(2) परस्पर उदिरित वेदना (3) क्षेत्र वेदना ।

? 15 – दूसरी नरक की आयु कितनी है ❓

जघन्य (कम से कम)  एक सागर ,उत्कृष्ट (ज्यादा से ज्यादा) -3(तीन) सागर ।

 

? 16 – तीसरी नरक की आयु कितनी है ❓जघन्य 3 सागर ,उत्कृष्ट 7 सागर ।

? 17 – चौथी नारकी की आयु बताओ ❓

जघन्य 7 सागर, उत्कृष्ट 10 सागर ।

? 18 पाँचवी नरक की स्थिति कितनी है ❓

जघन्य 10 सागर , उत्कृष्ट 17 सागर

 

19 छठी नरक की स्थिति बताओ❓

जघन्य 17 सागर ,उत्कृष्ट 22 सागर ।

? 20 सातवी नरक की स्थिति बताओ ❓

जघन्य 22 सागर , उत्कृष्ट 33 सागर ।

? 21 स्त्री कौन -सी नरक तक जा सकती है ❓

छठी नरक तक ।

 

? 22 नारकी सम्यग्दृष्टि होते है या मिथ्यादृष्टि ❓

दोनों तरह के होते है ।

? 23 नारकी जीव मे कषाय कितनी होती है ❓

चार – क्रोध ,मान,माया,लोभ ।

? 24 नारकी मे इंद्रिया कितनी होती हैं?

पांच

? 25 कालसौकरिक कसाई सातवी नारकी मे क्यों गया ❓

वह प्रतिदिन 500 भैसो को मारता था ।

 

? 26 मम्मन सेठ के नरक गमन का कारण बताओ ❓

महापरिग्रह ( असीम तृष्णा )

? 27 कुण्डरीक नरक मे क्यों गया ❓

भोगो की तीव्र अभिलाषा के कारण ।

? 28 तिन्दुलमच्छ सातवी नरक मे क्यों जाता है❓

वह मन मे तीव्र हिंसा की भावना रखता है ।

? 29 कोणिक मरकर कहा गया ❓

छठी नरक मे ।

 

? 30 नरक मे लेश्या कितनी होती है ❓

तीन – कृष्ण ,नील और कपोत ।

? 31 नारकी जीव मे योग कितने होते है ❓

तीन – मन, वचन और काय ।

? 32 नारकी जीव मे गुणस्थान कितने हो सकते है ❓

पहले 4 – मिथ्यात्व,सास्वादन, मिश्र और अविरत सम्यग्ददृष्टि ।

 

error: Content is protected !!