मंत्र जप करते समय सिद्धि कब प्राप्त होती है,

ये बहुत ही गूढ़ विषय है.

ये भी देखने में आया है की अमुक को सिद्धि प्राप्त हो गयी है

परन्तु उसे उस बात का पता नहीं.

उसे ऐसा ही माने जैसे की रत्नों से भरी पेटी पास में हो

पर उसके ताले की चाबी उसके पास नहीं हो.
कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नहीं है?

और जानकारी के लिए रोज नयी पोस्ट पढ़ते रहें.

 

error: Content is protected !!