घर में सुख-संपत्ति पाने के लिए:
श्री पार्श्वनाथ भगवान् की अपने गृह मंदिर में प्रतिमा/फोटो की स्थापना करें. उसके सामने वसुधारा कुम्भ रखें. (फोटो देखें) अति सुगन्धित अगरबत्ती और दीपक करें. अब सर्व प्रथम ३ नवकार गुनें . फिर “आत्म-रक्षा” स्तोत्र (ॐ परमेष्ठी नमस्कारं) पढ़ें.
अब निम्न मन्त्रों का जाप करें.
१. वसुधारा महाविद्या का मूल “मंत्र” : ॐ श्रीये श्रीकरि ! धनकरि ! रत्नवर्षिणी स्वाहा ||रोज पांच माला फेरे.
२. वसुधारा महाविद्या की मूल “विद्या” :
ॐ नमो रत्न त्रयाय !
नमो देवी !
धन ददुहिते !
वसुधारे !
वसुधरां पातय पातय स्मरु स्मरु दुरु दुरु धनेश्वरि !
धन दे !
रत्न दे !
हेम धन रत्न सागर महनिधाने !
निधान कोटि – शत सहस्र परिवते !
एहि एहि भगवति !
प्रविश्य मत्पुरम्
मद् भवने महा धन धान्य पातय पातय
कुरु कुरु ॐ वटकैलास वासिन्यै स्वाहा ||
रोज एक माला फेरे.
३. वसुधारा की मूल “महाविद्या” :
ॐ वसुधारे !
महावृष्टि निपानिति !
वसु स्वाहा ||
रोज दस माला फेरे.
यथाशक्ति दान करें.
हफ्ते में कम से कम एक बार जिन-मंदिर से नहवन लाकर घर में छिड़काव करें.