महावीर मंत्र साधना अनुभव – 2

महावीर मंत्र साधना अनुभव – 2

[08/05, 15:05] Secunderabad:

आज देव गुरु कृपा से महावीर साधना सानंद संपन्न हुई पंच कल्याणक भाव यात्रा करते करते धवल प्रकाश पुंज के दर्शन हुए. तीन दिन से बार बार वृक्ष की छवि उभरती हुई दिखाई दी आपका बहुत बहुत आभार इस अविस्मरणीय साधना से जोड़ने के लिए?

आर्त ध्यान रौद्र ध्यान जो सतत चल रहे थे विराम चिह्न लगा है.

——-

आज मेरी साधना पूरी हुई. मैंने पहली बार कोई साधना की है तो पता चला कि इतना भी आसान नही है पहले दो दिन तो ठीक से जाप हुवे पर बाद के तीन दिनों में तो बहुत मुश्किल से पूरी हुई. आंख बंद करने के बाद खुलती ही नही थी। पांच माला करने में मुझे सवा से डेढ़ घंटे लगते थे।कल की पांचवीं माला में एक बड़ी सी ज्योति ऊपर उठी उसके साथ कई ज्योतियां ऊपर उठी।आज मुझे एक सिंह दिखाई दिया।एक अनुभव मुझे पांचो दिन हुआ। पांचवीं माला में एक प्रकार के सन्नाटे और शून्यता का एहसास। आज जाप पूर्ण होते ही सब कुछ हल्का हल्का हो गया और मन में प्रसन्नता हुई।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

-दिल्ली

———

[08/05, 11:51]

Bhai saaa Jab se sadhna shuru hui hai pata nahi kitchen ka bhandhar aise lag raha hai kaha se plus ho raha hai sab kuch banane ke baad bhi utna hi sab kuch.sabse ashryayukt yeh ki 10kilo atta pata nahi kab tak or chalega

18may ko jabki 2month ho jayenge

– Faridabad
———–

जय जिनेन्द्र सर
बहुत अच्छी तरह से साधना हुई कल इनको क्षीर सागर में जहाज में प्रभु प्रतिमाजी के दर्शन हुए ,आज गाय का नवजात बछड़ा ,शेर दिखा व पर्वत! मुझे आज
बहुत पुरानी बहुत बड़ी प्रतिमा दिखी व सिहासन दिखा बहुत भाव पूर्वक साधना रही 4व5 कल्याणक के बारे में सोचते ही मेरे आंसूं झलक जाते प्रभु के ऊपर अतिशय का दृश्य सामने दिखता पर प्रभु महावीर से ऐसा जुड़ाव मैंने कभी नही देखा अपने अंदर आप की अनुमोदना की आप ने हमे जोड़ा इस साधना से ??????

– Ratlam

? महावीर मेरा पंथ ?

error: Content is protected !!