किसी ने पूछा कि “तप” करने से कर्म कटते हैं. उस से “आत्मा” प्रकाशित होती है. तो फिर उसका पता कैसे चले कि आत्मा हलकी हुई है या कर्म मुक्त हुई है
साधना करने के लिए माला एक बहुत उपयोगी साधन है, वो उच्च द्रव्य से बनी होनी चाहिए… और भी.. जैसे माला का मनका… यानि मन को स्थिर करने का साधन. पर कैसे? पूरा video 2-3 बार अच्छी तरह सुनना.