पाठकों के प्रश्न-1

1. गर्भवती स्त्री को कौनसी साधना करनी चाहिए?

गर्भवती स्त्री को अपने कक्ष में (शयन कक्ष भी हो तो भी -) त्रिशला माता के चौदह स्वप्न की सुन्दर से सुन्दर तस्वीर रखनी चाहिए ताकि मन प्रसन्न रहे.

घर में जितने सदस्य हैं उसमे एक और जोड़कर उतने नवकार रोज गिनने चाहिए. (अभी 5 सदस्य हैं तो 6 गुने …पर बड़े आराम से – नवकार मंत्र की पोस्ट्स पढ़ें जो Jainmantras.com में पब्लिश हुई है).

(घर में बच्चों के कुछ Cute Photo भी लगाने चाहिए जहाँ उसकी नज़र हरदम पड़ती हो).

 

2. अच्छे कार्य करने के लिए कौनसे  जैन मंत्र जाप करना चाहिए?

यदि मन में “अच्छे कार्य” करने का संकल्प है

तो कोई भी जैन मंत्र आपकी मनोकामना  अवश्य पूरी करेगा.

 

3. मुझे 10 साल से अपना business कर रहा हूँ।
साल पहले मेरे पिता जी का "भी" देहांत हो गया ।
बहुत सी मशीनरी नयी लगायी है। पर 10 साल से 
1 पैसा भी प्रॉफिट से बाहर निकला नहीं है।

"ज्यादा कमाने" के "लोभ" में सारा प्रॉफिट तो "मशीनों" में लगा दिया है, 
तो फिर "निकलेगा" कैसे? पहले से "घर" में पैसा काफी है, तभी तो "निकालने" की जरूरत नहीं पड़ी/समझी.

 

error: Content is protected !!